Quiz Competition

शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिताओं का आयोजन


भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप का प्रचार प्रसार करने के लिए शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालयीन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री अभिषेक गुप्ता संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नारायणपुर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं इस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. आर. कुंजाम उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर मंगलमय शुभ आरंभ किया गया l प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए सर्वप्रथम समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया मुख्य अतिथि श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि सभी को मतदान करना जरूरी है क्योंकि मतदान करके ही लोकतंत्र को मजबूत और सुदृढ़ बनाया जा सकता है उन्होंने आगे कहा कि सभी को इस बार होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुंजाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जाता है जिसमें अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं को हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किए जाते हैं और सभी को मतदान में हिस्सा लेने को कहा। प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री बी. डी. चांडक ने कहा कि नारायणपुर जिले में 7 संस्थानों द्वारा महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9 नवंबर से 15 नवंबर 2022 तक किया गया तत्पश्चात जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी दिए। आज जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक मंडल भाषण के लिए डॉ सुमित श्रीवास्तव, श्री जय भूषण गोयल, श्रीमती के सुमित्रा एवं  इलेक्शन क्विज़ के लिए श्री राजेंद्र कुमार यादव, श्री किशोर कुमार कोठारी,श्री खगेश साहू रहे । निर्णायक मंडल द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार प्रथम स्थान भाषण प्रतियोगिता के लिए कु. भूमिका नेताम शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नारायणपुर एवं द्वितीय स्थान कौशल कुमार मांझी एम ए प्रथम सेमेस्टर हिंदी शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर तथा इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता के लिए विजेता रहे देवराज नेताम एवं यश कुमार शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर । मुख्य अतिथि श्री गुप्ता जी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि सह प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करने को कहा। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री राम प्रकाश जोशी राजनीति विभाग द्वारा किया गया एवम अंत में डॉ. विजय कुमार तिवारी ने समस्त अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किये तथा कार्यक्रम का समापन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न स्थानों से आए अधिकारी कर्मचारी ने अपनी उपस्थिति दिए।


  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]
  • Govt Swami Atmanand College, Narayanpur, Distt-Narayanpur, [C.G.]